Mesh Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: आज 11 जनवरी 2026, दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज 11 जनवरी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक कन्या राशि में रहेंगे उसके बाद तुला राशि मे गोचर कर रहे हैं, राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से आज का मेष राशिफल
Mesh Aaj Ka Rashifal मेष आज का राशिफल
आज का दिन आपको कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की प्रेरणा देगा. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके सप्तम भाव (साझेदारी, निर्णय और सार्वजनिक छवि) में संचार कर रहा है. जिससे दूसरों से जुड़ाव बढ़ेगा और अहम फैसले सामने आएंगे. आज परिस्थितियां आपको चुनौती देंगी. लेकिन सही समय पर लिया गया निर्णय आगे चलकर बड़ी उपलब्धि में बदल सकता है. दिन के पहले हिस्से में असमंजस रहेगा. पर शाम तक तस्वीर साफ होने लगेगी.
करियर / बिजनेस: आज कार्यक्षेत्र में नए अवसर और दबाव दोनों रहेंगे. नौकरीपेशा जातकों को किसी मीटिंग, प्रेजेंटेशन या डील में खुद को साबित करना पड़ सकता है. किसी वरिष्ठ या क्लाइंट से सीधी बातचीत आपके पक्ष में जा सकती है. व्यापारियों के लिए आज साझेदारी या नए कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी चर्चा होगी. धन लाभ संभव है, लेकिन शर्तें ध्यान से पढ़ें. जल्दबाजी में हां कहना नुकसान पहुंचा सकता है.
रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): परिवार में आज आपकी भूमिका निर्णायक रहेगी. किसी मुद्दे पर आपकी राय से घर का माहौल बदल सकता है. हालांकि, ज़रूरत से ज़्यादा सख्ती रिश्तों में दूरी ला सकती है. संतुलन और समझदारी से बात करेंगे तो सहयोग मिलेगा.
लव लाइफ: प्रेम जीवन में आज स्पष्टता की जरूरत है. आज आप पार्टनर से किसी बात को लेकर जवाब या भरोसा की उम्मीद करेंगे. टालमटोल से रिश्ते में तनाव बढ़ सकती है. अविवाहित जातकों के लिए आज किसी से बातचीत या मुलाकात भविष्य की दिशा तय कर सकती है. ईमानदारी सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बनेगी.
स्वास्थ्य: सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन मानसिक दबाव और थकान महसूस हो सकती है. कंधों, गर्दन या कमर में जकड़न संभव है. देर रात तक जागने और अनियमित दिनचर्या से बचें. हल्की स्ट्रेचिंग और पर्याप्त नींद फायदेमंद रहेगी.
आज की सावधान: किसी के दबाव में आकर निर्णय न लें. वादे वही करें जिन्हें निभा सकें. बहस में जीतने से ज्यादा रिश्ते बचाना जरूरी है. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा, निर्णय शक्ति मजबूत होगी और करियर में स्थिरता आएगी.
पंचांग अनुसार आज का उपाय: रविवार के दिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ घृणि सूर्याय नमः” (11 या 21 बार). गुड़ और गेहूं का दान करें.
शुभ रंग: केसरिया और लाल
शुभ अंक: 1 और 5
चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

