kark Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: आज 11 जनवरी 2026, दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज 11 जनवरी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी, इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक कन्या राशि में रहेंगे उसके बाद तुला राशि मे संचार कर रहे हैं, राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन रविवार ….
Kark Aaj Ka Rashifal कर्क आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए भावनात्मक संतुलन और जिम्मेदारी की परीक्षा लेकर आया है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव (मन, परिवार, सुख-सुविधा और मानसिक स्थिति) में संचार कर रहा है, जिससे मन जल्दी प्रभावित हो सकता है. आज परिस्थितियां आपको भीतर से मजबूत बनने का संकेत दे रही हैं. यदि भावनाओं पर नियंत्रण रखा, तो दिन आपके पक्ष में जा सकता है.
करियर / बिजनेस: नौकरीपेशा जातकों के लिए आज काम का दबाव महसूस होगा. किसी पुराने कार्य, रिपोर्ट या अधूरी जिम्मेदारी को लेकर वरिष्ठों की ओर से सवाल आ सकते हैं. आज धैर्य और पेशेवर रवैया बनाए रखना जरूरी है. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. कोई बड़ा लाभ नहीं, लेकिन नुकसान से बचाव संभव है. जल्दबाजी में न लें कोई निर्णय .
रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज भावनात्मक माहौल रहेगा. किसी अपने की बात दिल को लग सकती है. माता या परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता रह सकती है. आज चुप रहकर सुनना और समझना रिश्तों को बिगड़ने से बचाएगा.
लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज संवेदनशीलता अधिक रहेगी. पार्टनर से अपेक्षाएं ज्यादा रहेंगी, लेकिन यदि वे पूरी न हों तो मन दुखी हो सकता है. अविवाहित जातकों के लिए आज किसी पुराने रिश्ते की याद मन को विचलित कर सकती है. भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचें.
स्वास्थ्य: मानसिक तनाव और भावनात्मक थकान से सेहत प्रभावित हो सकती है. नींद की कमी, पेट से जुड़ी समस्या या भारीपन महसूस हो सकता है. समय पर भोजन करें और खुद को ओवरलोड न करें. ध्यान और हल्की वॉक लाभकारी रहेगी.
आज की सावधानी: दिल की बजाय दिमाग से निर्णय लें. किसी की बात को व्यक्तिगत न बनाएं. पुरानी बातों में उलझने से बचें.
पंचांग अनुसार आज का उपाय: रविवार के दिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ घृणि सूर्याय नमः” (11 बार). गुड़ और गेहूँ का दान करें. इससे मानसिक शांति, पारिवारिक संतुलन और आत्मबल में वृद्धि होगी.
शुभ रंग: सफेद और हल्का गुलाबी
शुभ अंक: 2 और 7
चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

