Kanya Aaj Ka Rashifal 10 January 2026 : आज 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सुबह 07 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में हैं. चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान हैं और राहु कुंभ राशि में विराजमान हैं. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं. केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शनिवार …
Kanya Aaj Ka Rashifal कन्या आज का राशिफल
कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए काम के दबाव और मानसिक उलझनों का संकेत देता है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके द्वितीय भाव (वाणी, धन और पारिवारिक जिम्मेदारियां) में संचार कर रहा है, जिससे जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और मन पर बोझ महसूस हो सकता है. आज काम का दबाव बढ़ेगा, वहीं प्यार में उलझन और स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी बनी रह सकती है. दिन में संतुलन बनाए रखना आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगा.
करियर / बिजनेस: नौकरीपेशा जातकों के लिए आज टारगेट, डेडलाइन या अतिरिक्त जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. वरिष्ठ अधिकारी आपसे ज्यादा अपेक्षा रखेंगे, जिससे तनाव बढ़ेगा. हालांकि आपकी मेहनत रंग लाएगी, लेकिन थकान भी महसूस होगी. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, पर हिसाब-किताब और कागज़ी काम में सावधानी जरूरी है. छोटी गलती बड़ा नुकसान करा सकती है.
रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज आप व्यस्तता के कारण अपनों को समय नहीं दे पाएंगे, जिससे कुछ लोगों को शिकायत हो सकती है. किसी पारिवारिक मुद्दे पर जिम्मेदारी आप पर आ सकती है. शांत और व्यावहारिक रवैया रिश्तों को संभालेगा.
लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज असमंजस और उलझन रहेगी. पार्टनर के व्यवहार को लेकर मन में शंका पैदा हो सकती है. बातचीत की कमी गलतफहमी बढ़ा सकती है. अविवाहित जातकों के लिए आज कोई रिश्ता दुविधा में डाल सकता है. स्पष्ट संवाद जरूरी रहेगा.
स्वास्थ्य: आज सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है. पेट, पाचन, नसों या तनाव से जुड़ी परेशानी उभर सकती है. नींद की कमी और अनियमित खानपान नुकसान देगा. काम के बीच छोटे ब्रेक लें और खुद को थकाए नहीं.
सावधानी: आज खुद पर जरूरत से ज्यादा दबाव न डालें. हर जिम्मेदारी अकेले उठाने की कोशिश से बचें.
पंचांग के अनुसार उपाय: शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ शं शनैश्चराय नमः” (108 बार). काले तिल या उड़द दाल का दान करें. इससे मानसिक दबाव, प्रेम की उलझन और स्वास्थ्य चिंता में राहत मिलेगी.
शुभ रंग: हरा और आसमानी
शुभ अंक: 4 और 8
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

