Holika Dahan 2025: होलिका दहन का उत्सव बुराई पर अच्छाई की विजय का संकेत है, लेकिन इस अवसर पर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. होलिका दहन की अग्नि में कुछ वस्तुओं को डालने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि ये वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को उत्पन्न कर सकती हैं या धार्मिक दृष्टि से अशुभ मानी जाती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपनी कुंडली में ग्रहों की अनुकूलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस होलिका दहन पर अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष सामग्री अर्पित करें. इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी और ग्रहों की बाधाएं समाप्त होंगी.
मेष राशि के जातकों को होलिका दहन के समय 7 नग काली मिर्च अर्पित करनी चाहिए, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होंगी.
ये लड़कियां नहीं देख सकतीं होलिका दहन, हो सकता है बड़ा नुकसान
वृषभ राशि के लोग होलिका के तीन फेरे लेकर सफेद चंदन अर्पित करें, इससे मानसिक तनाव कम होगा.
मिथुन राशि के जातकों को 100 ग्राम चने की दाल होलिका में डालनी चाहिए, जिससे आर्थिक संकट समाप्त होगा.
कर्क राशि के लोगों को 50 ग्राम सौंफ की आहुति होलिका में देनी चाहिए, जिससे वाणी दोष दूर होगा और बिगड़े कार्य सफल होंगे.
सिंह राशि के जातकों को 250 ग्राम जौ होलिका में अर्पित करने से किसी भी प्रकार के रोग से मुक्ति मिलती है.
कन्या राशि के जातकों को 3 नग जायफल और 3 नग काली मिर्च होलिका दहन में डालनी चाहिए, जिससे सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी.
तुला राशि के जातकों को होलिका दहन के अवसर पर गुड़ और 2 हल्दी की गांठें अर्पित करनी चाहिए. इस उपाय से उन्हें कार्य में सफलता और पदोन्नति प्राप्त होगी.
वृश्चिक राशि के लोगों को होलिका दहन के दिन 100 ग्राम पीली सरसों को तीन बार ऊसार कर होलिका में अर्पित करने से उनके भाग्य में वृद्धि होगी.
धनु राशि के जातकों के लिए 50 ग्राम चावल और गुड़ को दहन में डालने से संकट दूर होगा और सफलता प्राप्त होगी.
मकर राशि के लोगों को गुड़ और 5 हल्दी की गांठें अर्पित करने से शनि की साढ़े साती का प्रभाव कम होगा.
कुंभ राशि के जातकों को काले उड़द की दाल और गुड़ का मिश्रण होलिका में अर्पित करना चाहिए, जिससे उन्हें अनावश्यक खर्चों से मुक्ति मिलेगी.
मीन राशि के लोगों को 50 ग्राम जीरा और 50 ग्राम नमक की आहुति होलिका में देने से धन लाभ होगा और तरक्की प्राप्त होगी.