16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Guru Gochar 2025: गुरु कर चुके हैं गोचर, जानें कैसा रहेगा राजनितिक तथा भारत का अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

Guru Gochar 2025: आज यानी 13 अगस्त 2025 को गुरु का नक्षत्र परिवर्तन पुनर्वसु नक्षत्र में हो चुकी है. इससे देश की राजनीति, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में सकारात्मक असर पड़ेगा. जानें गुरु गोचर का आपके जीवन और राष्ट्रीय स्तर पर क्या प्रभाव होगा.

Guru Gochar 2025: आज यानी 13 अगस्त 2025 को सुबह 05:55 बजे गुरु आद्रा नक्षत्र से निकलकर पुनर्वसु नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश कर चुके हैं. पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी स्वयं गुरु हैं, इसलिए इस गोचर से गुरु मजबूत होंगे. इससे राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक मजबूती और शेयर बाजार में हल्की तेजी आने की संभावना है.

राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव

  • सत्ताधारी पार्टी की नीति मजबूत होगी और कार्य प्रणाली में सुधार आएगा.
  • विदेशी कूटनीति में भारत का पक्ष मजबूत रहेगा.
  • आर्थिक समझौते और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अवसर बढ़ेंगे.
  • प्राकृतिक आपदाओं और महामारी पर नियंत्रण बेहतर होगा.
  • शिक्षा, रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र
  • शिक्षा क्षेत्र में उन्नति और प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम अनुकूल रहेंगे.
  • रक्षा तकनीक और अंतरिक्ष परियोजनाओं पर विशेष ध्यान रहेगा.

आगामी सूर्य गोचर का प्रभाव (17 अगस्त 2025)

17 अगस्त 2025 को सूर्य मघा नक्षत्र (सिंह राशि) में गोचर करेंगे. केतु पहले से इस राशि में विराजमान है, जिससे छोटी-मोटी स्वास्थ्य परेशानियाँ और प्राकृतिक उपद्रव संभव हैं. बावजूद इसके, देश की अर्थव्यवस्था स्थिर और मजबूत बनी रहेगी.

विशेष जानकारी और सलाह
जन्मकुंडली, वास्तु, व्रत और पर्व से संबंधित सलाह के लिए ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से संपर्क करें:
8080426594 / 9545290847

ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी के आसान उपाय जो लाएंगे खुशहाली और सफलता 

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel