21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Grah Gochar 2025: आज 29 नवंबर को शुक्रदेव करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, वृषभ-कर्क और तुला-मकर वालों की किस्मत नए मोड़ पर, शुरू हो रहा लकी टाइम

Grah Gochar 2025: 29 नवंबर 2025 को शुक्रदेव विशाखा से अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं, और इस बदलाव को ज्योतिष में बेहद शुभ माना गया है. इस नक्षत्र परिवर्तन का सीधा लाभ चार राशियों- वृषभ, कर्क, तुला और मकर को मिलने वाला है. आइए जानें इनके लिए आने वाले दिनों में क्या बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Grah Gochar 2025:  अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं और शनि-शुक्र की मित्रता शुभ फल देने वाली मानी जाती है. शुक्रदेव के इस नक्षत्र परिवर्तन से दिसंबर के शुरुआती 2 हफ्ते वृषभ, कर्क, तुला और मकर राशि वालों के लिए शुभ और लकी रहेगा. शुक्रदेव 9 दिसंबर को ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. आज 29 नवंबर को शुक्रदेव के नक्षत्र परिवर्तन से इन चार राशियों का लकी टाइम शुरू होगा.

वृषभ राशि

शुक्रदेव का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा, इस समय आप वो काम भी पूरा कर पाएंगे. जिन्हें लेकर आप अनिश्चित थे, जो समस्या या रुकावटें आपको लंबे समय से परेशान कर रही थीं, वे अब कम होंगी, परिवार के साथ बेहतर समय बितेगा और माहौल शांत रहेगा, आर्थिक तौर पर भी राहत दिखेगी, किसी पुराने काम से फायदा मिलने की संभावना है.

कर्क राशि

शुक्रदेव के नक्षत्र परिवर्तन से कर्क राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यक्तित्व में एक नई चमक महसूस करेंगे. रिश्तों में भी स्थिरता आने लगेगी. यह बदलाव मानसिक शांति लाएगा. कामकाज में ठहराव खत्म होगा, जो काम अटक रहे थे, वे आगे बढ़ेंगे. पैसे का छोटा-मोटा फायदा भी मिल सकता है. आप अंदर एक नई ऊर्जा और संतुलन महसूस करेंगे.

तुला राशि

तुला राशि वालों को शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से भाग्य का साथ प्राप्त होगा. नौकरी, पढ़ाई या नए काम की प्लानिंग के लिए यह समय अच्छा है, किसी यात्रा, मीटिंग या बातचीत से लाभमिल सकता है. आप खुद को पहले से ज्यादा हल्का और पॉजिटिव महसूस करेंगे. रचनात्मक काम करने वालों के लिए यह वक्त खास तौर पर लाभदायक है.

मकर राशि

शुक्रदेव का नक्षत्र परिवर्तन मकर राशि वालों के करियर में मजबूती आएगी. काम में आपका योगदान साफ दिखाई देगा. लोग आपकी मेहनत को मानेंगे. प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं, यदि नौकरी बदलने का सोच रहे हैं, तो अब मौके मिलेंगे. आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी. आपका व्यवहार संतुलित रहेगा.

ये भी पढ़ें: January 2026 Grah Gochar: नव वर्ष की शुरुआत में ये ग्रह संयोग बदल सकते हैं आपकी किस्मत

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel