10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Grah Dosh: ग्रहों की स्थिति कर्क, वृश्चिक राशि वालों को करेगी परेशान, कन्‍या राशि वालों को मिलेगी तरक्की, जानें मेष से मीन तक का राशिफल

Grah Dosh: ग्रहों की स्थिति कई राशि वालों के लिए इस समय शुभ नहीं है. ग्रहों की चाल मानव जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है. इस समय सूर्य, बुध, राहु वृषभ राशि में हैं. शुक्र और चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद हैं. वहीं, मंगल कर्क राशि में हैं. केतु, वृश्चिक राशि में हैं. गुरु, कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं. मंगल नीच के हैं.

Grah Dosh: ग्रहों की स्थिति कई राशि वालों के लिए इस समय शुभ नहीं है. ग्रहों की चाल मानव जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है. इस समय सूर्य, बुध, राहु वृषभ राशि में हैं. शुक्र और चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद हैं. वहीं, मंगल कर्क राशि में हैं. केतु, वृश्चिक राशि में हैं. गुरु, कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं. मंगल नीच के हैं. बुध और शनि दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं. गुरु अतिगामी हैं. ग्रहों की चाल कर्क राशि वाले जातकों को परेशान करेगी. वहीं कन्या राशि वालों को तरक्की मिलेगी. आइए जानते है मेष से मीन तक के राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आपका भाग्य…

मेष. भाइयों और मित्रों का साथ मिलेगा. किसी महिला के आशीर्वाद, सहयोग से रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छी दिशा में चल रहा है. मां काली की अराधना करते रहें.

वृषभ. नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है. आपका मन-मस्तिष्‍क साथ नहीं देगा. वहीं, आपका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा. प्रेम मध्‍यम है. व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से भी मध्‍यम समय है. काली जी की अराधना करते रहें.

मिथुन. जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है. स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है लेकिन प्रेम, व्‍यापार और निर्णय लेने की क्षमता आपको हर स्थिति से उबार देगी. सफेद वस्‍तु पास रखें.

कर्क. खर्च की परेशानी रहेगी. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा. प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा. बजरंग बली का स्‍मरण करना अच्‍छा रहेगा.

सिंह. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है. सूर्यदेव को जल दें. अच्‍छा होगा.

कन्‍या. रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं. पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा. भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी. पैतृक सुख-सम्‍पत्ति में इजाफा होगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है. भगवान भोलनाथ की अराधना करें.

तुला. पूजा-पाठ में मन लगेगा. विपरीत परिस्थितियों से उबर चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य पहले से अच्‍छा है. प्रेम की स्थिति मध्‍यम है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर चलते रहेंगे. भगवान गणेश की अराधना करते रहें.

वृश्चिक. कठिनाइयों से भरा समय रहेगा. स्‍वास्‍थ्‍य बहुत रिस्‍क पर है. ध्‍यान दें. प्रेम की स्थिति ठीक है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से उत्‍तम की ओर जा रहे हैं. मां भगवती का स्‍मरण करते रहें. लाल वस्‍तु पास रखें.

धनु. नवप्रेम और नवसम्‍बन्‍ध का आगमन हो सकता है. शादी-ब्‍याह तय हो सकता है. स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है. प्रेम की स्थिति अच्‍छी है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत बढ़िया चल रहे हैं. बजरंग बली का स्‍मरण करें.

मकर. शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा. कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं है. प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है. आप आगे बढ़ते दिखाई देंगे. मां भगवती की अराधना करते रहें.

कुंभ. जीने की लालसा बढ़ेगी. जीवन बहुत खूबसूरत दिखेगा. स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है. प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है. कुछ अच्‍छा निर्णय ले रहे हैं, जिससे आप तरक्‍की करेंगे. प्रेम, व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है. मां भगवती की अराधना करें.

मीन. घर में कुछ उत्‍सव सा माहौल दिख रहा है. नवप्रेम का आगमन हो सकता है या जो प्रेम चल रहा है. उसमें और आकर्षण होगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार उत्‍तम दिख रहा है. भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel