Table of Contents
Astrology: साल 2026 कैसा रहेगा. इस साल आपका स्वभाव किस तरह का रहने वाला है. जिन लोगों के नाम का पहला लेटर अगर F – G – H और I है. उनके लिए नया साल कैसा रहने वाला है, इसके बारे में हम ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ वाणी अग्रवाल से जानेंगे. यहां पढ़ें अंग्रेजी लेटर के अनुसार भविष्यवाणी
Astrology: F अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2026
जिन लोगों का नाम F अक्षर से शुरू होता है, उनमें आत्मविश्वास की प्रबलता होती है. कभी-कभी जल्दबाज़ी के कारण निर्णयों में उतार-चढ़ाव आता है, लेकिन कठिन परिस्थितियों में भी रास्ता निकाल लेते हैं. वे लोग स्वभाव से स्पष्टवादी होते हैं और मेहनत से आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं. व्यापार और नौकरी दोनों में सफलता की संभावना रहती है.
वर्ष 2026 कैसा रहेगा?
साल 2026 आपके लिए कष्टकारी रहेगा. वर्ष की शुरुआत छात्र-छात्राओं के लिए शुभ रहेगा. परिश्रम के अनुरूप परिणाम मिलेंगे. आपका लव लाइफ बेहद सुखद रहेगा. यह साल आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हल्का नीला
शुभ दिन – बुधवार
उपाय – बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करें.
G अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2026
जिन लोगों का नाम का पहला अक्षर G होता है, उनका स्वभाव गंभीर और विचारशील होता है. भावनाओं को भीतर रखने की आदत के कारण कभी-कभी मानसिक दबाव बढ़ता है. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं और धीरे-धीरे स्थिर सफलता प्राप्त करते हैं. धन प्रबंधन में कुशल होते हैं.
वर्ष 2026 का फल
वर्ष प्रगति देने वाला रहेगा. पुराने प्रयासों का फल मिलने की संभावना है. वहीं विद्यार्थियों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. व्यापार में विस्तार के योग है. इस समय आपको अपने प्रेम संबंध को लेकर कुछ उलझन रहेगी. इस दौरान अपने प्यार पर भरोसा रखें.
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – भूरा
शुभ दिन – शनिवार
उपाय – शनिवार को जरूरतमंदों को अन्न दान करें.
H अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2026
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर H होता है, उनमे नेतृत्व क्षमता अधिक होती है. वे लोग अपनी बात स्पष्ट रूप से रखने में निपुण होते हैं. कभी-कभी अहंकार के कारण संबंधों में दूरी बन सकती है. ये लोग मेहनत और साहस से सफलता अर्जित करते हैं.
वर्ष 2026 का फल
यह वर्ष अवसरों से भरा रहेगा. वर्ष की शुरुआत में आपको सफलता आसानी से नहीं मिलेगी. संयम से कार्य करने पर विशेष लाभ मिलेगा. वहीं छात्र-छात्राओं के लिए उन्नति के मार्ग खुलेंगे. हालांकि यह साल की शुरुआत स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शुभ नहीं रहेगी.
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – लाल
शुभ दिन – रविवार
उपाय – सूर्य को नियमित जल अर्पित करें.
I अक्षर से नाम शुरू होने वाले जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2026
जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है. ये लोग भावुक और संवेदनशील होते हैं. दूसरों की भावनाओं को समझते हैं और सहयोगी स्वभाव रखते हैं. कल्पनाशीलता अधिक होने से कला और रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता पाते हैं.
वर्ष 2026 का फल
वर्ष भावनात्मक रूप से संतुलन मांगता है. साल की शुरुआत में कुछ तनाव और मतभेद हो सकते हैं. धैर्य रखने से लाभ होगा. आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. मौसम जनित बीमारियां आपको परेशान करेगी.
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – सफेद
शुभ दिन – सोमवार
उपाय – माता का सम्मान करें और चावल का दान करें.
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

