Dhanu Aaj Ka Rashifal 10 January 2026 : आज 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सुबह 07 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में हैं. चंद्रमा कन्या राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान हैं. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं. केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शनिवार…
Dhanu Aaj Ka Rashifal धनु आज का राशिफल
धनु राशि: आज का दिन आपके लिए भाग्य का दरवाज़ा खोलने वाला है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके एकादश भाव (लाभ, इच्छापूर्ति और नेटवर्क) में संचार कर रहा है, जिससे अवसर अपने आप आपके पास आ सकते हैं. आज किस्मत आपका साथ देगी, लेकिन एक छोटी-सी गलती प्यार और सेहत-दोनों को बिगाड़ सकती है. इसलिए उत्साह के साथ-साथ सतर्कता भी जरूरी रहेगी.
करियर / बिज़नेस: नौकरीपेशा जातकों के लिए आज कोई नया मौका, ऑफर या बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और अटके हुए काम आगे बढ़ेंगे. व्यापारियों के लिए लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं, खासकर दूर से जुड़े काम, ऑनलाइन या ट्रैवल से जुड़े क्षेत्रों में. लेकिन जल्दबाजी या ओवरकॉन्फिडेंस से बनी-बनाई बात बिगड़ सकती है.
रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज खुशी का माहौल रहेगा, लेकिन आपकी एक लापरवाह बात किसी अपने को ठेस पहुंचा सकती है. बुजुर्गों की सलाह को नजरअंदाज न करें. संतुलित व्यवहार रिश्तों को मजबूत बनाएगा.
लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज अवसर भी है और परीक्षा भी. पार्टनर से मुलाकात या बातचीत के अच्छे योग हैं, लेकिन एक गलत शब्द या वादा रिश्ते में दूरी ला सकता है. अविवाहित जातकों के लिए आज कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है, पर भावनाओं में बहकर फैसला न लें.
स्वास्थ्य: आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन लापरवाही नुकसान दे सकती है. पेट, जांघ या थकान से जुड़ी समस्या उभर सकती है. ज्यादा भागदौड़ और अनियमित खानपान से बचें. पर्याप्त पानी और आराम जरूरी रहेगा.
सावधानी: आज भाग्य भरोसे बैठकर गलती न करें. हर अवसर के साथ जिम्मेदारी भी जुड़ी है, इसे समझें.
उपाय (शनिवार अनुसार): शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ शं शनैश्चराय नमः” (108 बार). काले तिल या काले चने का दान करें, इससे भाग्य का सही उपयोग होगा और प्रेम व सेहत से जुड़ी बाधाएं कम होंगी.
शुभ रंग: पीला और नीला
शुभ अंक: 3 और 8
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
Also Read:– Aaj Ka Panchang 10 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और दिशाशूल

