ePaper

Dhanteras 2025: धनतेरस पर राशि अनुसार जानिए क्या चीजें नहीं खरीदनी चाहिए, वरना घट सकता है सौभाग्य

18 Oct, 2025 9:14 am
विज्ञापन
Dhanteras (1)

धनतेरस पर राशि अनुसार जानिए क्या चीजें नहीं खरीदनी चाहिए

Dhanteras 2025: क्या आप जानते हैं कि धनतेरस के दिन हर वस्तु शुभ नहीं मानी जाती? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि के जातकों के लिए कुछ चीज़ें खरीदना अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं किस राशि के लोगों को क्या नहीं खरीदना चाहिए.

विज्ञापन

Dhanteras 2025: धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ होता है, लेकिन राशि अनुसार क्या नहीं खरीदना चाहिए, यह जानकर चलें तो आप अपने सौभाग्य और समृद्धि को और भी मजबूत बना सकते हैं. अगर आप भी अपनी राशि के अनुसार इन वस्तुओं से परहेज करेंगे, तो धन लाभ के साथ सौभाग्य भी बना रहेगा.

मेष राशि (Aries)

मेष राशि के जातकों को धनतेरस के दिन लाल या काले रंग के कपड़े नहीं खरीदने चाहिए. इससे क्रोध और तनाव बढ़ सकता है.

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि वालों को इस दिन लोहे या स्टील के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं.

मिथुन राशि (Gemini)

इस राशि के जातकों को नीले रंग की वस्तुएं या इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने से बचना चाहिए. इससे धन हानि की संभावना रहती है.

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों को काले रंग की वस्तुएं या चमड़े की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. इससे परिवारिक संबंधों में दूरी आ सकती है.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के लोगों को सोना या पीला रत्न नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि इससे अहंकार बढ़ सकता है और निर्णय क्षमता कमजोर हो सकती है.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वालों को टूटी-फूटी या पुरानी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. इससे स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है.

तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों को तेज धार वाले सामान (जैसे चाकू, कैंची) नहीं खरीदने चाहिए. इससे विवाद और मतभेद बढ़ सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों को काले या गहरे नीले रंग के कपड़े और लोहे की वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. ये ग्रह दोष बढ़ाते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)

इस राशि के लोगों को कांच या शीशे की वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. ये धन की स्थिरता में बाधा डालते हैं.

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के जातकों को चांदी की चीजें या गहने खरीदने से परहेज करना चाहिए. इससे आर्थिक नुकसान की संभावना रहती है.

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों को धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं या पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं लेने चाहिए. इससे नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के लोगों को लाल रंग की वस्तुएं या सोना खरीदने से बचना चाहिए. इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

क्या राशि अनुसार चीजें न खरीदना जरूरी है?

हां, राशि अनुसार चीजें न खरीदने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और सौभाग्य तथा धन की स्थिरता बनी रहती है.

क्या सिर्फ कपड़े ही प्रभावित करते हैं?

नहीं, राशि अनुसार अन्य वस्तुएं जैसे धातु के बर्तन, गहने, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कांच आदि भी शुभ या अशुभ माने जाते हैं.

क्या धनतेरस पर कोई वस्तु पूरी तरह से अशुभ मानी जाती है?

अशुभता राशि और वस्तु दोनों पर निर्भर करती है. सही समय और राशि अनुसार सावधानी रखने से आप नकारात्मक प्रभावों से बच सकते हैं.

राशि अनुसार खरीदारी का लाभ क्या है?

राशि अनुसार खरीदारी करने से धन, सुख-समृद्धि, परिवारिक शांति और मानसिक संतुलन बढ़ता है.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस पर भूलकर भी न पहनें इन रंगों के कपड़े, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

ये भी पढ़ेDhanteras Puja Vidhi

ये भी पढ़ेGanesh Ji Ki Aarti

ये भी पढ़ेMaata Laxmi Mantra

ये भी पढ़े Laxmi Ji Ki Aarti

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें