Ahoi Ashtami 2025 Rashifal Effect: अहोई अष्टमी का पर्व मातृत्व और संतान सुख का प्रतीक माना जाता है. इस दिन महिलाएं संतान की लंबी आयु, सुख और समृद्धि के लिए माता अहोई की पूजा करती हैं. 2025 में अहोई अष्टमी कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है. विशेषकर वृषभ, कर्क और कन्या राशि वालों के जीवन में संतान से जुड़ी खुशखबरी और पारिवारिक सुख के योग बन रहे हैं. ग्रहों की शुभ स्थिति इन जातकों के लिए नए अवसर और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगी.
वृषभ राशि: खुशियों से भरा पारिवारिक दिन
वृषभ राशि वालों के लिए यह दिन बेहद शुभ रहेगा. संतान से जुड़ी पुरानी इच्छाएं अब पूरी हो सकती हैं. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बनेगा और बच्चों की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. चंद्रमा की स्थिति आपके घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा और सौहार्द लेकर आएगी.
कर्क राशि: नई उम्मीदों का आगमन
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय नई खुशियों और उम्मीदों से भरा रहेगा. जो लोग संतान की इच्छा रखते हैं, उनके लिए ग्रहों की स्थिति अनुकूल है. परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए सौभाग्य लेकर आएगा. संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना परिवार में उत्साह और आनंद का माहौल बना सकती है.
ये भी पढ़ें: अहोई अष्टमी पर स्याहु माला क्यों पहनी जाती है? जानें इसे धारण करने की सही विधि
कन्या राशि: संतान सुख और मानसिक शांति
कन्या राशि के लोगों के लिए अहोई अष्टमी का दिन विशेष रहेगा. जिन दंपतियों को लंबे समय से संतान सुख की प्रतीक्षा थी, उन्हें आज खुशखबरी मिल सकती है. माता अहोई की पूजा और व्रत का पालन करने से मन की शांति मिलेगी और संतान से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. यह दिन परिवारिक वृद्धि और सुख का प्रतीक बनेगा.
अहोई अष्टमी व्रत कितनी तारीख को है?
इस साल अहोई अष्टमी 13 अक्टूबर 2025 को मनाई जा रही है. यह कार्तिक कृष्ण अष्टमी तिथि को पड़ती है.
अहोई अष्टमी के दिन सुबह क्या खाना चाहिए?
व्रतधारी हल्का नाश्ता जैसे फल या खजूर कर सकते हैं. कई लोग निर्जला व्रत रखते हैं.
अहोई अष्टमी व्रत में क्या पहनना चाहिए?
इस दिन लाल, पीला या गुलाबी रंग के पारंपरिक कपड़े शुभ माने जाते हैं.
क्या अहोई अष्टमी सिर्फ लड़कों के लिए है?
नहीं, यह व्रत संतान सुख और सभी बच्चों की भलाई के लिए किया जाता है, बेटा या बेटी कोई फर्क नहीं पड़ता.
उपवास खोलते समय क्या खाना चाहिए?
व्रत खोलने के लिए गुड़, दूध, खीर या हल्का भोजन लेना उचित होता है.

