वृश्चिक : आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है. आपको अपनी बेहतर प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया जा सकता है. पारीवारिक कामों के लिये कोई भी फैसला करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें, या फिर घर के किसी बड़े से डिस्कस जरूर कर लें. इस राशि के जो लोग सीविल इंजीनियरिंग कर रहे हैं आज उन्हें किसी अच्छी कम्पनी से जॉब के लिये कॉल आ सकती है. लवमेट आज किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर के लिये जायेंगे.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—गुलाबी