कर्क राशि : आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको दुःखी कर सकता है. बेहतर होगा आप इसे जल्दी छोड़ दें. दूसरों से बात करते समय मीठी भाषा का प्रयोग करें. इस राशि की महिलायें अगर मार्केटिंग के लिये जा रही हैं तो आज उन्हें पहली नजर कोई चीज पसंद आ सकती है. आर्थिक पक्ष कमजोर होने के कारण आप थोड़े निराश हो सकते हैं. आपका पार्टनर आज कोई एडजस्टमेंट करने के मूड में नही है, बेहतर होगा कि आज कोई ऐसा मुद्दा न उठायें जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— पीला