वृश्चिक: सुखद और आनंददायक दिन रहेगा. आप खुद में कुछ बदलाव भी करने की कोशिश करेंगे. कोई योजना भी आपके मन में है, तो आपके लिए दिन खास हो सकता है. करियर के लिहाज से दिन यादगार है. जो भी प्रस्ताव है, उस पर बातचीत में आप पूरी तरह सफल हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं और आज से ही उस दिशा में काम करना भी शुरू कर देंगे. व्यापार में आज आपको पैसों का बहुत भारी लाभ होगा. आपकी कोशिश रहेगी कुछ पल आराम करने की, लेकिन घर में मित्रों और रिश्तेदारों का मिलना—जुलना लगा रहेगा.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— पीला