वृश्चिक राशि-इस राशि वालों का दिन खुशियों से भरा रहेगा. आज आपके मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से पूरे हो जायेंगे. ऑफिस में आपकी परफॉरमेंस अच्छी होने से विदेश घुमने जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है . इस राशि के छात्रों का अध्ययन कार्य में पूरा मन लगेगा. जो लोग नई जॉब की तलाश में है आज उन्हें सफलता की किरण मिलेगी .
शुभ अंक—8
शुभ रंग— ग्रे