कुंभ राशि-कुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज दिमाग से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. हालांकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे. घर में साफ-सफाई की जरूरत तुरंत है. हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएं. आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे. अगर आप सेमिनार और व्याख्यान आदि में शिरकत करेंगे, तो कुछ नया सीखने को मिलेगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नारंगी