सिंह:- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कुछ कामों में थोड़ी देरी हो सकती है. इस राशि के लव पार्टनर्स की लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. करियर में संवेदनशील फैसले लेने पड़ सकते हैं. दोस्तों से किसी बात पर अनबन हो सकती है. आज किसी को उधार पर पैसा न दें. किसी मामले में बड़े कानूनी सलाहकार की मदद मिल सकती है. आज दुर्गा चालीसा का पाठ करें, सभी लोगों से आपके संबंध मजबूत और मधुर बनेंगे.
शुभ अंक— 1
शुभ रंग— पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र - 08986778277, 07001817818