कुंभ:- आज चुस्त दुरूस्त बने रहेंगे. आपकी कलात्मक क्षमता का विकास होगा. आपको कोई गुड न्यूज मिलेगी. संतान सुख की प्राप्ति होगी. इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन बेहतर गुजरने वाला है. कोई बड़ा केस हाथ लग सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से दिन बढ़िया है. आपके काम की तारीफ होगी. आज छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बना रहेगा.
शुभ अंक— 7
शुभ रंग— नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र - 08986778277, 07001817818