Aaj Ka Rashifal Upay:आज मंगलवार 9 दिसंबर का दिन ग्रहों की स्थिति के अनुसार प्रत्येक राशि के लिए अलग ऊर्जा लेकर आता है. सही उपाय अपनाकर आप अपने दिन को अधिक शुभ, संतुलित और सफलता से भरा बना सकते हैं. यहां ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए सरल और प्रभावी उपाय दे रहे हैं.
मेष
आज हनुमान चालीसा का पाठ करें. तांबे के पात्र में पानी पीएं. लाल मिठाई बांटना शुभ रहेगा.
वृषभ
घर में सफेद फूल लगाएं. श्रीसूक्त का पाठ करें. मीठा दान करने से रुके कार्य पूरे होंगे.
मिथुन
आज हरे वस्त्र धारण करें. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. महत्वपूर्ण बातचीत सोच-समझकर करें.
कर्क
चंद्रमा को कच्चा दूध मिश्रित जल अर्पित करें. घर में शांति रहेगी. मीठे चावल बनाकर प्रसाद बांटें.
सिंह
सूर्य को जल चढ़ाएं. गुड़ का दान करें. आज नए कार्य की शुरुआत शुभ.
कन्या
किसी जरूरतमंद को हरी सब्जियां दें. केतु मंत्र का जाप लाभकारी. मन में साफ–साफ निर्णय लें.
तुला
मां दुर्गा को लाल फूल चढ़ाएं. घर में कपूर जलाएं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक
आज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. एकांत में ध्यान लगाएं. मन की जटिलता दूर होगी.
धनु
पीले वस्त्र पहनें. गुरु मंत्र का जाप करें. अध्ययन और ज्ञान से लाभ होगा.
मकर
काले तिल का दान करें. शनि देव का ध्यान करें. अधूरे कार्य गति पकड़ेंगे.
कुंभ
नीले रंग का प्रयोग बढ़ाएं. किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लें. मन की चंचलता कम होगी.
मीन
खीर या मीठा भोजन बनाकर बांटें. विष्णुजी के नाम का स्मरण करें. दिमाग शांत रहेगा, निर्णय सही होंगे.

