Aaj Ka Rashifal Upay 17 January 2026: आज 17 जनवरी 2026 का राशिफल आपके दिन की सही दिशा दिखाएगा. जानिए आज का दिन आपके काम, रिश्ते, धन और मनोदशा के लिए कैसा रहेगा. मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल पढ़ें.
मेष
आज मन में जोश रहेगा. काम को लेकर नए आइडिया आएंगे और आप उन्हें लागू करने की कोशिश भी करेंगे. घरवालों का साथ मिलेगा. बस जल्दबाज़ी में कोई फैसला न लें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है.
वृषभ
आज थोड़ा आराम का मूड रहेगा. पैसों को लेकर सोच-विचार करेंगे और खर्च से पहले दो बार सोचेंगे. परिवार के साथ बैठकर बात करने से मन हल्का होगा. सेहत सामान्य रहेगी.
मिथुन
आज बातचीत के दम पर काम बनेंगे. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. ऑफिस में आपकी बातों को सुना जाएगा. हालांकि काम के साथ आराम भी ज़रूरी है, इसे नज़रअंदाज़ न करें.
कर्क
आज भावनाएं थोड़ी हावी रह सकती हैं. छोटी-छोटी बातों पर मन दुख सकता है. बेहतर होगा कि खुद को शांत रखें और हर बात दिल पर न लें. शाम तक स्थिति बेहतर हो जाएगी.
सिंह
आज आपका आत्मविश्वास लोगों को प्रभावित करेगा. कार्यक्षेत्र में तारीफ मिल सकती है. घर में भी आपकी बातों को महत्व मिलेगा. बस अहंकार से बचें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है.
कन्या
आज काम का बोझ ज़्यादा रह सकता है. आप हर चीज़ को सही ढंग से करने की कोशिश करेंगे. सेहत का ध्यान रखें, खासकर नींद पूरी करें. दिन के अंत में संतोष मिलेगा.
ये भी पढ़ें: आज मूलांक 1 से लेकर 9 को कैसे मिलेगी शनिदेव की कृपा, जानें किस मूलांक का चमकेगा भाग्य
तुला
आज संतुलन बनाकर चलने की ज़रूरत है. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. शाम को मनपसंद काम करने का मौका मिलेगा.
वृश्चिक
आज मन थोड़ा उलझा रह सकता है. किसी बात को लेकर ज्यादा सोचेंगे. बेहतर है खुलकर बात करें, इससे गलतफहमियां दूर होंगी. पैसों के मामले में सतर्क रहें.
धनु
आज दिन सकारात्मक रहेगा. कहीं से अच्छी खबर मिल सकती है. यात्रा या घूमने का मन बनेगा. नए लोगों से जुड़ाव होगा, जो आगे चलकर फायदेमंद साबित हो सकता है.
मकर
आज ज़िम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें बखूबी निभाएंगे. मेहनत का फल मिलने की उम्मीद है. परिवार का सहयोग मिलेगा और मन शांत रहेगा.
कुंभ
आज नए विचार मन में आएंगे. कुछ अलग करने की इच्छा होगी. दोस्तों के साथ समय बिताने से अच्छा महसूस होगा. पैसों को लेकर कोई फैसला सोच-समझकर लें.
मीन
आज दिन भावनात्मक रहेगा. किसी करीबी की बात दिल को छू सकती है. रचनात्मक कामों में मन लगेगा. खुद के लिए थोड़ा समय निकालना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा | 20+ वर्षों का अनुभव
ग्रह शांति, विवाह, धन और करियर विशेषज्ञ

