Numerology Horoscope Today: अंक ज्योतिष के अनुसार 17 जनवरी 2026 का दिन शनिदेव की कृपा पाने के लिए खास माना जा रहा है. जानें मूलांक 1 से 9 तक किन उपायों से सफलता, भाग्य और सकारात्मक बदलाव मिल सकता है.
मूलांक 1
आज आत्मविश्वास बढ़ेगा. शनिदेव की कृपा पाने के लिए पीपल पेड़ के नीचे तिल तेल का दिया जलाएं और किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लें. इससे निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी.
मूलांक 2
मन थोड़ा चंचल रह सकता है. आज पीले रंग का इस्तेमाल करें और “ॐ गुरवे नमः” का जाप करें. रिश्तों में समझ बढ़ेगी और मन शांत रहेगा.
मूलांक 3
यह मूलांक खुद गुरु से जुड़ा है. आज का दिन आपके लिए खास है. किसी विद्यार्थी या जरूरतमंद को किताब दान करें, इससे भाग्य का साथ मिलेगा.
मूलांक 4
काम में रुकावट महसूस हो सकती है. गुरु कृपा के लिए आज केसर या हल्दी का तिलक लगाएं. धैर्य से काम लेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.
मूलांक 5
आज बातचीत से काम बनेंगे. गुरु के आशीर्वाद के लिए पीले फल का दान करें. इससे करियर में नए मौके मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आज शनिवार 17 जनवरी का मेष से मीन तक की राशियों के उपाय
मूलांक 6
आज सुख-सुविधाओं पर खर्च बढ़ सकता है. गुरु को मजबूत करने के लिए केले के पेड़ में जल चढ़ाएं. इससे संतुलन बना रहेगा.
मूलांक 7
आज मन आध्यात्म की ओर जाएगा. ध्यान या पूजा में समय बिताएं. गुरु कृपा से मानसिक उलझनें दूर होंगी और सही रास्ता दिखेगा.
मूलांक 8
मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. आज किसी धार्मिक स्थान पर सेवा करें. गुरु की कृपा से रुके काम धीरे-धीरे पूरे होंगे.
मूलांक 9
आज ऊर्जा भरपूर रहेगी. गुरु कृपा के लिए पीले वस्त्र धारण करें और गुस्से पर काबू रखें. इससे सफलता के योग मजबूत होंगे.
ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा | 20+ वर्षों का अनुभव
ग्रह शांति, विवाह, धन और करियर विशेषज्ञ

