मिथुन— आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है.ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं.जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है.आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि वाले जातक आज पके काम में दोस्तों की मदद मिलेगी जो आपके लिए अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि वाले जातक आज सेहत पर ध्यान दें.
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले जातक आज नौकरी में बढऩे के अवसर उन जातकों के लिए होंगे जो अपने वरिष्ठों के साथ व्यवहार कुशल है.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले जातक आज प्यार या निजी संबंधों से दूरी बनाकर चलेंगे तो लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले जातक परिवार और आस-पड़ोस के कारण तनाव मिलेगा.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मिथुन राशि के जातक आज घर से टूटी फूटी मूर्तियां निकाल दें.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि आज जातक संतान की तरफ से खुशखबरी मिलेगी.
लकी नंबर -7
लकी कलर-गुलाबी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन