मीन राशि— वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है.यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी.ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है.अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि आज जातक अपने काम की बातों के शेयर करने से बचें.
मीन राशि सेहत ( Health )मीन राशि के जातक आजआज सेहत अच्छा रहेगा.
मीन राशि करियर (Career) मीन राशि वाले जातक आज अगर शिक्षण से जुड़े है तो लाभ मिलेगा.
मीन राशि प्यार (Love) मीन राशि वाले आज जातक विवाहेत्तर संबंध बनेंगे.
मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले आज जातक आज आपके घर में मांगलिक आयोजन होगा.
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि वाले आज शमी पौधा लगाएं और दान दें.
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि के जातकप्रेम संबंधों की वजह से चर्चा होगी.
मीन राशि शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour)2, आज का शुभ रंग-लाल.
लकी नंबर -6
लकी कलर - ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 25 अक्टूबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन