मेष-आप का दिन लॉक डाउन में चिन्तन में बितेगा.किसी भी विकट परिस्थिति में भी बाहर जाने से बचे.किसी का भला करने पर आप पर ही परेशानी आ सकती है.किसी से पैसों की लेन-देन न करें और किसी को व्यक्तिगत सामान न दें.निर्णयशक्ति के अभाव में मन में द्विधा बढ़ सकती है,जिससे चिंता में वृद्धि होगी.अधिक लाभ लेने की लालच में हानि न हो.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—मैरून