मीन/ Pisces – व्यापार में आज आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है,इसलिए अपना धन लगाने से पहले नयी योजनाओं को अच्छी तरह समझ लें।प्रोफेशनल मोर्चे पर भागीदारी के कार्यों और संयुक्त उपक्रमों या समझौतों में आगे बढ़ सकेंगे। आपको स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अक्सर शरीर में पानी का स्तर घट सकता है। अपने साथी की अहं का सामना करना पड़े, इसलिए इस स्थिति में आपका विनम्र रहना जरुरी है। आप गलत आर्थिक निर्णय लेकर आगे चलकर मुश्किल में न पड़ें.
शुभ अंक—9,
शुभ रंग— गुलाबी
“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.-
9430669031