मीन:- आज भविष्य को लेकर नयी योजनाएं बनाएंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. खर्च की अधिकता रहेगी. मित्रों से उपहार मिलेगा. व्यापार में विशेष लाभ होगा. लेन—देन के मामलें में सावधानी बरतें. भवन निमार्ण कार्य में प्रगति होगी.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि के जातक नए व्यापार का योग बन रहा है .
मीन राशि सेहत ( Health) मीन राशि वाले बीमार पड़ सकत हैं सतर्क रहे.
मीन राशि करियर ( Career) मीन राशि वाले विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है.
मीन राशि प्यार ( Love) मीन राशि वाले आपका प्रेम व वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी.
मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले परिवार कोई अहम फैसला लेने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि के जातक आज का व्रत करें व दान करें.
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि के जातक आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत है.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— गुलाबी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन