कुंभ:- एक बड़ा सौदा अंतिम रूप ले सकता है. आप अपने निकट और प्रिय लोगों के साथ बाहर घूमने जा सकतें हैं. आप अपने प्रियजनों के साथ कुछ यादगार क्षणों का आनंद ले सकते हैं. आपको हर क्षेत्र से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. नये आमदनी के स्त्रोत निर्मित होंगे.
कुंभ राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कुंभ राशि वाले आगृह निर्माण के लिये उत्तम समय चल रहा है.पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा है
कुंभ राशि सेहत ( Health) कुंभ राशि वाले आज मां की सेहत बीमार रहेगा.
कुंभ राशि करियर ( Career) कुंभ राशि के जातक प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. लेखन कार्य से धन लाभ होग.
कुंभ राशि प्यार ( Love) आज कुंभ राशि के जातक प्रेम साथी की सच्चाई आज सामने आएगी.
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले जातक आज मां से आर्थिक सहयोग व प्रेम मिलेगा.
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभ राशि के जातक मंदिर में जाकर दान करें.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— ऑरेंज
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन