मकर:- कुछ भी हो अपने कार्यालय व सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने से बचें. आप बस अपने गुस्से पर काबू रखें और परेशानी से बचें. अपने मनमौजी बर्ताव पर काबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है.
मकर राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मकर राशि वाले धन का लाभ होगा और खर्च बढ़ेगा.
मकर राशि सेहत ( Health) मकर राशि के जातक स्वस्थ्य रहेंगे.
मकर राशि करियर ( Career) मकर राशि वाले विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है
मकर राशि प्यार ( Love) मकर राशि वाले आज आप विपरित लिंग की तरफ आकर्षित होंगे.
मकर राशि परिवार ( Family) मकर राशि वाले बिना सोचे-समझे कोई फैसला नहीं ले, मुश्किल में फंस सकते हैं.
मकर राशि का उपाय ( Remedy) मकर राशि के जातक आज तेल का दान करें.
मकर राशि पूर्वाभास (Forecast) मकर राशि के जातक यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन