मकर राशि
आज आप कोई पत्र, अथवा महत्वपूर्ण संदेश प्राप्त कर सकते हैं. क्रय-विक्रय के लिए दिन अच्छा रहेगा. किसी योजना पर कार्य शुरू करने के लिए एवं यात्रा के लिए दिन शुभ है. ऑंख और चेहरे की सुरक्षा के प्रति आज विशेष ध्यान दें. आज स्वादिष्ट भोजन के भी योग हैं, परंतु खान पान में अति से बचना श्रेयकर होगा.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— नीला