कुम्भ: आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे, जिसका फल आपको किसी काम में बड़ी सफलता के रूप में मिलेगा. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. रिश्तेदारों के साथ किसी तीर्थ स्थल पर घूमने का प्लान बनायेंगे. काम पूरे करने के बाद आपको आराम और मनोरंजन का मौका मिलेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी, ये मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. बच्चों को पेन गिफ्ट करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नारंगी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र - 08986778277, 07001817818