वृश्चिक: आज आपका दिन शानदार रहेगा. आपको ताजगी महसूस होगी. काम के प्रति ऊर्जा बनी रहेगी. जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो जरूर पूरा हो जायेगा. आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. सामाजिक मेल-मिलाप के कुछ रोचक मौके मिल सकते हैं. करियर के लिए आस-पास के लोगों से मदद जरूर मिलेगी. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपके रूके हुए काम भी पूरे हो जायेंगे.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— काला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र - 08986778277, 07001817818