.कर्क
कार्यक्षेत्र में आप अगर दूसरों पर विश्वास करके चलेंगे तो हानि होगी. स्वयं से हर फैसला लें.व्यवसाय में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. दैनिक जीवन के लिए पहले से बेहतर साधन जुटाने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे. अपनों का भरपूर साथ एवं सहयोग मिलने से मानसिक शांति मिलेगी. आपमें दयालु प्रवृत्ति बनी रहेगी. परिवार का वातावरण सुखद होगा. गुप्त चिंता से ग्रसित न रहें, इससे सिवाय नुकसान के और कुछ प्राप्त नहीं होगा.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— सफेद