मेष
आज आपमें उर्जा एवं जोश पूर्ण रूप से रहेगा, जिसकी वजह से आप व्यापार को प्रगति की ओर ले जाने की उत्साह के साथ नयी योजनाएं भी बनायेंगे.आपकी योजना सफल भी होगी. कार्यक्षेत्र में रुके हुए कार्य पूरे होंगे. सौभाग्य की वृद्धि होगी. धनागम के नये साधनों की संभावना बनेगी. जमीन-जायदाद आदि पर निवेश करने का विचार बनेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें, लाभ होगा.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— सफेद