मकर
आज आपको अपनी वाणी पर पूर्ण सयंम रखना है. क्रोध के कारण बनते कार्यों में रुकावट आ सकती है. अत: पूर्ण सावधानी बरतें. व्यापार में सोच-समझकर निर्णय लें. निकट संबंधियों से मन-मुटाव हो सकता है. उनकी कोशिश रहेगी आपको मानसिक रूप से हानि पहुंचाने की. कोशिश करें स्वयं को इन सबसे दूर रखने की. संघर्ष करने पर धन लाभ भी हो सकता है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— क्रीम