Horoscope Weekly February 23-29 2020जानें इस सप्ताह क्या होगी आपके ग्रह की स्थितिबता रहें हैंडॉ एन के बेरा……
इस सप्ताह की ग्रह स्थिति : सप्ताह के आरंभ में सूर्य, चंद्रमा, बुध कुंभ राशि में, मंगल, केतु, वृहस्पति धनु राशि, बुध मीन राशि, शुक्र मीन राशि, शनि मकर राशि और राहु मिथुन राशि है. 29 फरवरी को शुक्र मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
मेष
करियर: इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आपको कठिन परिश्रम-प्रयत्न से ही महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने की संभावना है. जॉब में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में यदि कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है, तो विवाह में परिणत होने की पूरी संभावना है. पहले से विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. एक-दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे. सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बनेगा. बुजुर्गों, रिश्तेदारों और माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
वृष
करियर : इस सप्ताह ऑफिस में धैर्य रखने की जरूरत है. जॉब में सीनियर्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा. अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. प्रेम प्रसंग में नजदीकियां बढ़ेगी. कुछ लोगों का नया प्रेम-प्रसंग प्रारंभ हो सकता है. अविवाहित हैं, तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-दुःख की समानता रहेगी. आपकी अपनी बुद्धि-चतुरता से लंबे समय से चला आ रहा प्रोपर्टी संबंधी विवाद समाप्त होगा. इस समय आप अपने परिजनों के साथ अच्छे संबंध बनायेंगे. परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी.
मिथुन
करियर : इस सप्ताह करियर में आपका परफॉरमेंस अच्छा होगा. जॉब में कुछ परेशानी का सामना होगा. बॉस का कम सहयोग मिलेगा़ सर्विस में प्रमोशन होने में कुछ देर होने की संभावना है.
पर्सनल लाइफ : प्रेमीजनों के लिए समय अनुकूल है. पार्टनर के साथ हास-परिहास व मनोरंजन में आपका अधिकतम समय व्यतीत होगा. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. नया प्रेम-प्रसंग प्रारंभ होने का योग है. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में हर समस्या का समाधान ढूंढ पायेंगे. परिवार के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं, उन्हें निभायें. किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है. शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होगा.
कर्क
करियर : इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. परीक्षा का परिणाम मनोनुकूल होगा़ उत्साह और उमंग में वृद्धि होगी.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी. पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है.
सिंह
करियर : इस सप्ताह आपकी महत्वकांक्षा पूरी होगी. पूर्व में की गयी मेहनत इन दिनों रंग लायेगी. करियर में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना है. विद्यार्थियों का परीक्षा पेपर संतोषजनक होगा.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी. आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग आरंभ होने की प्रबल संभावना है. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने में आप समर्थ होंगे. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. घर-परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा. स्वजन-कुटुंबों के सहयोग से कार्य होगा.
कन्या
करियर : इस सप्ताह आजीविका के क्षेत्र में नया लक्ष्य तय करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेंगे. बॉस के सहयोग से प्रमोशन होने का योग है.
पर्सनल लाइफ : रोमांस के लिए समय अनुकूल है. आपसी संबंध में आंतरिकता बढ़ेगी. पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा, गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होगा. स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग मिलेगा.
तुला
करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में कई निर्णय आपको बहुत ही सोच-विचार कर लेने होंगे. कामकाज में जरा सी लापरवाही से घातक परिणाम सामने आयेंगे. तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के करियर में अच्छी सफलता मिलने का योग है.
पर्सनल लाइफ : रोमांस के लिए समय बेहतरीन है. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बितायेंगे. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ की जिम्मेदारियों को निभाने में समर्थ होंगे. बड़े-बुजुर्ग का प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होगा. स्वजन-मित्रों-रिश्तेदारों से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक
करियर : समय अनुकूल है. प्रतियोगी और विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने का योग है. नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा. मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. प्रेमप्रसंग में सफलता मिलेगी. आपसी संपर्क में अंतरंगता बढ़ेगी. प्रेम प्रसंग भविष्य में विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों का नया प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है, उन्हें पूरा करने में आप समर्थ होंगे. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.
धनु
करियर : इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के करियर में विशेष उन्नति होगी. इस समय अगर आप अपना नेटवर्किंग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ : इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होंगी. इससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेंगे. अविवाहित हैं, तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साहबर्धक रहेगा. पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ की समस्या का आप आसानी से हल कर लेंगे.
मकर
करियर : इस सप्ताह नये अवसर प्राप्त होंगे. कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेंगे, जिससे कामकाज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजर आयेंगी. जॉब में प्रमोशन मिल सकता है.
पर्सनल लाइफ : अपनी पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम ओर रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. प्रेमप्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं, तो भाग्य आपका साथ देगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा. भौतिक सुख-संपन्नता में वृद्धि होगी. घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा. संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मांगलिक कार्य संपन्न होगा.
कुंभ
करियर : इस समय करियर में कुछ बदलाव होने वाला है. जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे. स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी.
पर्सनल लाइफ : लव लाइफ में सफलता मिलेगी. आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होगी. कुछ लोगों का नया रोमांस प्रारंभ हो सकता है. नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी.
फैमिली लाइफ : पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होगा. बड़े-बुजुर्गों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.
मीन
करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उन्नति होगी. पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा. जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
पर्सनल लाइफ : पिछले सप्ताह से चली आ रही पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा. अपने पार्टनर की भावनाओं को समझ पायेंगे. नया प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आप पारिवारिक समस्या का समाधान करने और अपनी जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे. स्वजन-कुटुंबों का आवागमन होगा. नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन होने का योग है.