Advertisement
इनकी विपरीत स्थितियों में होगा सुधार, शत्रुओं पर होगी विजय…..जानें अपने राशिफल के बारे में
डॉ एनके बेरा मेष यह समय कष्टकारी है. तात्कालिक समस्याओं का समाधान हो सकेगा. आज आप बाहरी यात्रा न करें, कोई अप्रिय घटना घटित हो सकता है. महत्वपूर्ण कामों में रुकावटें बनी रहेंगी. वृष मन में विचित्र आशंकाएं व दुर्भावनाएं पैदा होंगी. मार्मिक पीड़ा होगी. शारीरिक कष्ट, वाहन दुर्घटना होने की संभावना है. प्रतिद्वंद्विता का […]
डॉ एनके बेरा
मेष
यह समय कष्टकारी है. तात्कालिक समस्याओं का समाधान हो सकेगा. आज आप बाहरी यात्रा न करें, कोई अप्रिय घटना घटित हो सकता है. महत्वपूर्ण कामों में रुकावटें बनी रहेंगी.
वृष
मन में विचित्र आशंकाएं व दुर्भावनाएं पैदा होंगी. मार्मिक पीड़ा होगी. शारीरिक कष्ट, वाहन दुर्घटना होने की संभावना है. प्रतिद्वंद्विता का सामना करना पड़ेगा.
मिथुन
हर्ष-विषाद की समानता. अनेक विपदाओं का सामना करना होगा. मानसिक चिंता बढ़ेगी. सरकारी कार्य में नये अनुभवों की प्राप्ति होगी. शत्रुओं पर विजय होगी.
कर्क
निर्माण कार्य में प्रगति होगी. रोजी-रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. मानसिक तनाव कम होगा. परिश्रम-पराक्रम क्षमता की वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
सिंह
नये लोगों से संपर्क होगा. महिला मित्र के माध्यम से लाभ, शुभ समाचार मिलेगा. मेहमानों का आवागमन होगा.शारीरिक रोग और मानसिक शोक का शमन होगा.
कन्या
विपरीत स्थितियों में सुधार होगा. शत्रुओं पर विजय होगी. वांछित प्रयासों में क्रमशः सफलता मिलने के संकेत हैं. कर्मक्षेत्र में शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी.
तुला
सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को अनुकूल परिस्थितियों का लाभ मिलेगा. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है.
वृिश्चक
कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा. हर काम में अड़चन आयेगी, परंतु कुछ आवश्यक काम बनेगा. आर्थिक परेशानी, तनाव-विवाद से कष्ट होगा.
धनु
सरकारी उच्चाधिकारियों पर निजी प्रभाव शक्ति बढ़ेगी. नवीन व्यापारिक योजना बनेगी. आर्थिक लाभ होगा. मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मकर
रोजगार की दिशा में कार्यों की अधिकता रहेगी. निराशा दूर होगी. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास. गृह-भूमि व वाहन का सुख मिलेगा.
कुंभ
धन एवं सुख की प्राप्ति होगी. अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगे. सामयिक कार्यो में सफलता. संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी.
मीन
शत्रुओं का शमन. भूले- बिसरे प्रसंग पुनर्जीवित होंगे. आर्थिक समस्याओं का समाधान. विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात विशेष लाभप्रद हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement