13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्‍हें मिलेंगे रोजी-रोजगार के उचित अवसर….जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष चिंता कम होगी. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. नवीन कार्य की शुरुआत करने के लिए समय ठीक है. वृष प्रयास व उत्साह से कई बिगड़े काम संवर जायेंगे. क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें. शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्टा करेंगे. मिथुन सरकार की ओर से धन व मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. […]

डॉ एनके बेरा
मेष
चिंता कम होगी. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. नवीन कार्य की शुरुआत करने के लिए समय ठीक है.
वृष
प्रयास व उत्साह से कई बिगड़े काम संवर जायेंगे. क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें. शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्टा करेंगे.
मिथुन
सरकार की ओर से धन व मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन का अवसर मिल सकता है. जीवन साथी से पूर्ण सुख व सहयोग मिलेगा.
कर्क
नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन हो सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे. पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी संभव है.
िसंह
नया काम इस समय हाथ में न लें. कोई अप्रिय समाचार मिलेगा, जिससे मन एकदम परेशान व आप भयभीत हो उठेंगे.
कन्या
व्यापार व कार्यक्षेत्र की चिंताओं से आप मुक्त हो जायेंगे. जीवन साथी से व्याप्त मतभेदों का निराकरण होगा. प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी.
तुला
रोजी-रोजगार में अवरोध -विरोध का सामना हो सकता है. विरोधी प्रबल होकर हावी होंगे. चिंता व तनाव होगा. किसी भी कार्य को विशेष सावधानी से करें .
वृिश्चक
बिगड़ा हुआ कार्य सुधरेगा तथा धन प्राप्ति के लिए किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी. राजनीतिक वर्चस्व भी बढ़ेगा. मान-सम्मान, यश व कीर्ति में वृद्धि होगी.
धनु
कारोबार व कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपके परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. अधिकारी व सहकर्मी आपके काम की प्रशंसा करेंगे.
मकर
आस-पड़ोस व मित्रों का सहयोग मिलेगा. कारोबार के हालात पिछले दिनों से कुछ बेहतर होंगे. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे.
कुंभ
विघ्न-बाधाओं के बावजूद सफलता तथा धन प्राप्ति के साधन बनेंगे. परिश्रम सफल होगा. कोई पुराना दिया हुआ उधार का पैसा वसूल होगा.
मीन
मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे. आय में कुछ कमी रहेगी. फिर भी आय के साधन निर्वाह योग्य बने रहेंगे. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में परेशानी की आशंका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें