29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राज्य के कई IAS अधिकारियों का तबादला, दो को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें सूची

राज्य में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. बता दें कि डॉ. अमिताभ कौशल समेत दो आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. साथ ही दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

IAS Transfer In Jharkhand : राज्य में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. बता दें कि डॉ. अमिताभ कौशल समेत दो आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. साथ ही दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. योजना एवं विकास विभाग रांची के सचिव डॉ० अमिताभ कौशल को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

किस अधिकारी को क्या मिला ?
  • योजना एवं विकास विभाग रांची के सचिव डॉ० अमिताभ कौशल को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. डॉ0 कौशल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, रांची और सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, झारखण्ड, रांची का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

  • जल संसाधन विभाग, झारखण्ड, रांची के सचिव पद पर पदस्थापित प्रशांत कुमार, भा.प्र.से. (झा. 2004), (अतिरिक्त प्रभार- प्रशासक, सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना, जमशेदपुर ) को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव योजना एवं विकास विभाग, झारखण्ड, रांची का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेन्स विभाग, झारखण्ड, रांची के सचिव पद पर पदस्थापित विप्रा भाल, भा.प्र.से. (झा: 2006) को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, वाणिज्य कर विभाग, झारखण्ड, रांची का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

  • वहीं, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, रांची के विशेष सचिव पद पर पदस्थापित चन्द्रशेखर, भा.प्र.से. (झाः 2008) ( अतिरिक्त प्रभार- निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, झारखण्ड, रांची, निबंधन महानिरीक्षक, झारखण्ड, रांची) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक प्रभारी सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर अपने ही वेतनमान में नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

Undefined
झारखंड : राज्य के कई ias अधिकारियों का तबादला, दो को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें सूची 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें