ePaper

Triple Test: 'ट्रिपल टेस्ट में भारी गड़बड़ी' आजसू पार्टी का गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन सरकार से की ये मांग

20 Jul, 2025 5:53 pm
विज्ञापन
AJSU Party Leader

प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर और संजय मेहता

Triple Test Jharkhand: आजसू नेता सह झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर और युवा नेता संजय मेहता ने झारखंड नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए हो रहे ट्रिपल टेस्ट को लेकर झामुमो और कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्वे नहीं किया गया है. इसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता का अभाव दिख रहा है. राज्य सरकार बंद कमरे में रिपोर्ट तैयार करवा रही है ताकि पिछड़ों का हक मारा जा सके.

विज्ञापन

Triple Test Jharkhand: रांची-आजसू पार्टी ने झारखंड में नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण देने के लिए आवश्यक ट्रिपल टेस्ट में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि राज्य सरकार के ट्रिपल टेस्ट में पारदर्शिता नहीं दिखती है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर और युवा नेता संजय मेहता ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण में साजिश रची जा रही है. प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक परवाज खान और युवा आजसू संयोजक बबलू महतो भी उपस्थित थे.

सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल-प्रवीण प्रभाकर


आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि ट्रिपल टेस्ट के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि डोर टू डोर सर्वे नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक करने से पहले राज्य सरकार इस टेस्ट की प्रक्रिया की पूरी जानकारी जनता को उपलब्ध करवाए क्योंकि इसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता का अभाव दिख रहा है. उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट अनिवार्य है, जिसमें डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से पिछड़े वर्ग की जनसंख्या, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और राजनीतिक प्रतिनिधित्व का आकलन किया जाना है. विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों से यह जानकारी सामने आ रही है कि धरातल पर सर्वे हुआ ही नहीं है और राज्य सरकार बंद कमरे में रिपोर्ट तैयार करवा रही है ताकि पिछड़ों का हक मारा जा सके.

ये भी पढ़ें: झारखंड का वह अहम केस, जिसमें हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुना दिया अलग-अलग फैसला, अब आगे क्या होगा?

राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद चार महीने से है खाली-संजय मेहता


युवा नेता संजय मेहता ने कहा कि सरकार बताए कि ट्रिपल टेस्ट में संग्रह किए गए डाटा को सरकार कैसे सत्यापित करेगी? संस्थाओं का चयन किस आधार पर किया गया है और कैसे किया गया है? ट्रिपल टेस्ट का सैंपल कैसे संग्रह किया जा रहा है और कौन कर रहा है? राज्य सरकार के ट्रिपल टेस्ट में पारदर्शिता नहीं दिखती है. पहले तो राज्य सरकार पिछड़ों को आरक्षण दिए बिना ही नगर निकाय चुनाव करवाना चाहती थी, लेकिन जब आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर आ गए तो ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गयी. आजसू के दबाव में एक वर्ष से खाली पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की गयी. अभी भी 4 माह से राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद नहीं भरा जा रहा है. क्या राज्य सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बिना कोई काम नहीं करेगी?

ये भी पढ़ें: Maha Rudrabhishek: श्रावण अधिकमास पर रांची के इस मंदिर में महारुद्राभिषेक, बाबा भोलेनाथ के जयघोष से हुआ शिवमय

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें