ePaper

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड की मुख्य सचिव और JSSC के सचिव को जारी किया नोटिस, जतायी नाराजगी

28 May, 2025 8:36 pm
विज्ञापन
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के रिजल्ट प्रकाशित करने में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जतायी है और झारखंड की मुख्य सचिव और जेएसएससी के सचिव को नोटिस जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी.

विज्ञापन

रांची, राणा प्रताप-सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के रिजल्ट प्रकाशित करने में देरी को लेकर नाराजगी जतायी है. जस्टिस जेके महेश्वरी और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने मामले में झारखंड की मुख्य सचिव और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के सचिव को नोटिस जारी किया है. इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी.

आदेश का पालन नहीं हुआ तो अवमानना की होगी कार्रवाई


सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि एक माह के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन दायर किया जाए. इस दौरान यदि आदेश का पालन नहीं होता है तो जिम्मेवार अधिकारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने पैरवी की. उन्होंने पीठ को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी में 30 जनवरी 2025 को आदेश पारित किया था तथा सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस MS रामचंद्र राव का तबादला, इनकी जगह लेंगे सीनियर जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

अवमानना याचिका दायर कर आदेश का अनुपालन कराने की मांग


याचिकाकर्ता परिमल कुमार ने अवमानना याचिका दायर कर आदेश का अनुपालन कराने की मांग की है. जेएसएससी ने वर्ष 2023 में झारखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की थी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत, राष्ट्रपति भवन से मिली स्वीकृति

ये भी पढ़ें: 16वें वित्त आयोग की टीम के समक्ष रखें झारखंड के विकास का रोडमैप, सीएम हेमंत सोरेन का अफसरों को निर्देश

ये भी पढ़ें: झारखंड शराब घोटाले में अरेस्ट IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए ACB को मिली 2 दिनों की रिमांड

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें