झारखंड में वोटर मैपिंग प्रक्रिया तेज, CEO ने दी बड़ी जानकारी, घाटशिला उपचुनाव पर भी आया बड़ा अपडेट

झारखंड के CEO के. रवि कुमार, Pic Credit- X Handle ANI
Jharkhand Voter Mapping: झारखंड में मतदाता सूची अद्यतन (SIR) की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. CEO के. रवि कुमार ने वोटर मैपिंग प्रक्रिया और घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस प्रक्रिया में माता-पिता और संतान के संबंध जोड़कर सटीक मतदाता सूची तैयार की जा रही है.
Jharkhand Voter Mapping, रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के. रवि कुमार ने राज्य में मतदाता सूची अद्यतन (SIR) की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इसके अलावा उन्होंने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुई तैयारियों की भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड में वोटर मैपिंग प्रक्रिया तेजी से प्रगति पर है. इस प्रक्रिया में मौजूदा मतदाताओं को उनके पिछले रिकॉर्ड से सही तरीके से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सभी प्रकार की दस्तावेजी समस्या का समाधान हो सके.
माता-पिता और संतान के संबंधों को भी जोड़कर तैयार की जा रही है सटीक मतदाता सूची
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मैपिंग में माता-पिता और संतान के संबंधों को भी जोड़कर एक व्यापक और सटीक मतदाता सूची तैयार की जा रही है. इस प्रक्रिया को बीएलओ ऐप, मैनुअल तरीकों और एक्सेल शीट्स के माध्यम से पूरी गंभीरता से लागू किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जा रहा है और नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले यह कार्य पूर्ण किया जाना जरूरी है. केंद्रीय अधिकारियों के अनुसार, यह मैपिंग अधिकांश रूप से पूरा हो चुका है, और बचे हुए कामकाज को बुधवार तक अंतिम रूप देने की उम्मीद है.
घाटशिला उपचुनाव की क्या है तैयारियां
घाटशिला उपचुनाव के संदर्भ में के. रवि कुमार ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुल 13 उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि उपचुनाव अगले महीने 11 तारीख को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आवश्यक तैयारियों जैसे कि ईवीएम की कॉन्फिगरेशन, मतपत्रों की प्रिंटिंग और अन्य व्यवस्थाएं इस समय जोरों पर हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया की पूरी तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
Also Read: उग्रवाद की धरती से उठी सोहराय कला की खुशबू, राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा हजारीबाग का यह गांव
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




