रांची, खूंटी, तोरपा और तमाड़ में 13 को मतदान खिजरी और सिल्ली में 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट

Jharkhand Election 2024, सांकेतिक तरस्वीर
Jharkhand Election 2024: फेज वन में राज्य के 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, फेज दो में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.
Table of Contents
Jharkhand Election 2024: झारखंड की 81 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को एलान कर दिया. इसके साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
2019 में 5 चरणों में हुआ था चुनाव
झारखंड में पिछली बार यानी 2019 में पांच चरणों में मतदान हुए थे. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक फेज वन में राज्य के 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, फेज दो में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.
पहले फेज में इन विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
पहले फेज में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा में चुनाव कराया जायेगा. अंतिम फेज में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जायेंगे.
चुनाव की तैयारी पूरी – के रवि कुमार
इधर, रांची में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि झारखंड में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी चुनाव पदाधिकारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है. सभी जिलों में मतदान कर्मियों के ट्रेनिंग की तारीखें भी तय कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बूथों पर सुरक्षा कारणों से सूर्यास्त से एक घंटा पहले मतदान करने का निर्णय लिया गया है. सभी जगह पर लोकसभा चुनाव की तर्ज पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. क्रिटिकल और नॉन क्रिटिकल बूथों के आधार पर फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. के रविकुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथों पर सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. साथ ही वोटिंग ऐप की भी सहायता ली जायेगी.
आचार संहिता का सख्ती से कराया जायेगा अनुपालन
के रवि कुमार ने कहा कि आयोग निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. आचार संहिता के प्रावधानों को पूरी सख्ती से लागू किया जायेगा. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से चुनाव में भाग लेने की अपील की है. के रविकुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने अर्बन एरिया (शहरी क्षेत्र) में कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर चिंता जताते हुए वहां बूथों पर सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके लिए वोटिंग ऐप की सहायता ली जायेगी, जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायता करेगी. राज्य के 18 अर्बन निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग ऐप लोगों को बूथ पर भीड़, समय समेत अन्य जानकारी उपलब्ध करायेगा.
Also Read
अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें
Jharkhand Election Date: आपके विधानसभा क्षेत्र में कब होगा मतदान, यहां देखें तारीख
Jharkhand Politics: झारखंड का 14वां मुख्यमंत्री कौन? फैसला 23 नवंबर को
झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें क्यों
24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




