घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 सितंबर को प्रारूप मतदाता सूची का होगा प्रकाशन, CEO ने राजनीतिक दलों से किया ये आग्रह

निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार
Ghatsila By Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार को रांची के निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. उन्होंने हर मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया, ताकि मतदाता सूची तैयार करते समय सही से वेरिफिकेशन हो जाए और पात्र नागरिक नहीं छूटे. प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 2 सितंबर 2025 को, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर 2025 को किया जाएगा.
Ghatsila By Election: रांची-झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी उपचुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह पुनरीक्षण 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जाएगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में छूट न जाए और कोई भी अयोग्य व्यक्ति इसमें शामिल नहीं हो. के रवि कुमार सोमवार को निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से हर मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का आग्रह किया ताकि मतदाता सूची तैयार करते समय सही से वेरिफिकेशन हो जाए और पात्र नागरिक नहीं छूटे.
मंगलवार को प्रारूप मतदाता सूची का होगा प्रकाशन
सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन किया गया है. प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) को किया जा रहा है. इसके लिए दावा एवं आपत्ति जमा करने की अवधि 2 सितंबर 2025 से 17 सितंबर 2025 तक है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, हटाने के लिए फॉर्म-7 एवं संशोधन के लिए फॉर्म-8 जमा किए जा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर, 2025 (सोमवार) को किया जाएगा.
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सहयोग का आग्रह
सीईओ के रवि कुमार ने बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र भारतीय नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं. इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उपनिर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर समेत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Guru Swarup Mishra
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




