ePaper

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की दो दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

23 Aug, 2024 9:10 pm
विज्ञापन
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की दो दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. रांची में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम की आज शुरुआत हुई.

विज्ञापन

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सिर्फ राजनीतिक पार्टियां ही नहीं चुनाव आयोग भी जुटा हुआ है. आज रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त भी पहुंचे से प्रशिक्षण शिविर में

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षक (रिसोर्स पर्सन) के रूप में नामित पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरिज आफताब भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने झारखंड के पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक अनुभवों को साझा किया. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर ध्यान में रखने वाली महत्वपूर्ण बातों का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने निर्वाचन के दौरान बुनियादी चुनाव प्रबंधन प्रणाली के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने क्या कहा ?

झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि इस फेस टू फेस प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के चुनाव संबंधी ज्ञान के संवर्धन तथा उनकी विभिन्न शंकाओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने चुनाव के क्रम में सम्भावित कुछ आम गलतियों (कॉमन एरर्स) पर चर्चा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को इन सब अप्रत्याशित गलतियों से बचने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी को पहले से ही सजग रहना होगा ताकि चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को जीरो एरर के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जा सके. इसके बाद अलग-अलग विषयों पर जानकारी के लिए लाईव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को उन्होंने प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पदाधिकारियों को ट्रेनिंग एप्लीकेशंस, आदर्श आचार संहिता एवं अन्य विषयों पर भी जानकारी दी गई.

ये सभी हुए शामिल

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के अलावा दोनों अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

Also Read : Assembly Election Date: झारखंड चुनाव का भी होगा ऐलान? चुनाव आयोग की पीसी आज

विज्ञापन
Kunal Kishore

लेखक के बारे में

By Kunal Kishore

कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें