10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों की कर्ज माफी पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा : सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. लगभग दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किसानों की कर्जमाफी के लिए किया गया है.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. लगभग दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किसानों की कर्जमाफी के लिए किया गया है. कृषि विभाग की ओर से नियमावली तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को मीडिया के सवाल के जवाब में उक्त बातें कही. उन्हें बताया गया कि राज्य के काफी संख्या में किसान बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण डिफाल्टर होते जा रहे हैं. इस पर सीएम ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निदान होगा और उनके कर्ज माफ किये जायेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यों के सीएम के साथ बातचीत के मुद्दे पर श्री सोरेन ने कहा कि यदि उनसे बात हुई तो उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया जायेगा. कोरोना के हालात के संबंध में जानकारी दी जायेगी. संक्रामक रोग अध्यादेश के सवाल पर सीएम ने कहा कि अध्यादेश सरकारी प्रक्रिया है. इस संबंध में अंतिम निर्णय होने के बाद आधिकारिक रूप से जानकारी दी जायेगी.

करीब दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

कृषि विभाग की ओर से नियमावली तैयार की जा रही है

खेल नीति की शीघ्र धरातल पर उतारा जायेगा

खिलाड़ियों की स्थिति खराब होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों के लिए नयी खेल नीति तैयार हो गयी है. सरकार बेहतर कार्ययोजना लेकर आ रही है. इसे जल्द धरातल पर उतारा जायेगा. खिलाड़ियों को सम्मानजनक जीवन और उनके हौसलों को उड़ान देने के लिए सरकार पारदर्शी व्यवस्था बनाने में जुटी है. खेल नीति लागू होने के बाद खिलाड़ियों को परेशानी नहीं होगी.

पीएम किसान योजना के लाभ से वंचितों की तैयार होगी सूची, छठी किस्त मिलेगी

पीएम किसान योजना का लाभ सही तरीके से पहुंचाने के लिए सरकार ने किसानों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. अब किसानों की नयी सूची जारी की जायेगी. किसानों को अपना नाम सूची में जांचने और नाम जोड़ने का अवसर दिया गया है. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त हाल ही में जारी हो चुकी है, जिसे इस सप्ताह के अंत तक सभी किसानों के खातों में जारी कर दिया जायेगा. योजना की नयी सूची सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जांच सकते हैं और नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

Post by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel