35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona cases in jharkhand : रांची जिले में एक सप्ताह में मिले 47.5% संक्रमित, टेस्टिंग में भी आयी कमी

राज्य भर में मिले संक्रमितों में से 47.5 प्रतिशत संक्रमित केवल रांची जिले से

रांची : राजधानी में कोरोना संक्रमण का मामला थम नहीं रहा है. पिछले एक सप्ताह में राज्य भर में मिले संक्रमितों में से 47.5 प्रतिशत संक्रमित केवल रांची जिले से मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट में रांची को रेड जोन में रखा गया है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 8.3, बोकारो में 7.1 प्रतिशत, धनबाद में 6.2 व पलामू में 3.6% नये संक्रमित मिले हैं.

टेस्ट भी कम हुए :

सात से 13 दिसंबर के बीच राज्य भर में टेस्ट में कमी आयी है. इस दौरान कुल 159247 टेस्ट हुए हैं. जबकि, दिसंबर के पहले सप्ताह 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच 190811 टेस्ट हुए थे. झारखंड में अबतक 4498160 सैंपल की जांच हो चुकी है.

टीपीएम में झारखंड 20वें स्थान पर

प्रति 10 लाख की आबादी पर टेस्ट के मामले में झारखंड का टीपीएम 119267 है. टीपीएम में देश भर में झारखंड का स्थान 20वां है. पहले स्थान पर दिल्ली है. दिल्ली का टीपीएम 357693 है.

कुल टेस्ट के मामले में झारखंड 15वें स्थान पर :

कुल टेस्ट के मामले में झारखंड देश भर में 15वें स्थान पर है. झारखंड में अब तक 4498160 सैंपल की जांच हो चुकी है. पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश है, जहां 21415257 सैंपल की जांच हो चुकी है. दूसरे स्थान पर पड़ोसी राज्य बिहार है, जहां 16274624 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं कुल संक्रमितों के मामले में झारखंड 20वें स्थान पर है. झारखंड में 13 दिसंबर तक 111510 संक्रमित मिल चुके हैं.

नवंबर और दिसंबर में कोरोना की स्थिति

सप्ताह कुल जांच केस मिले प्रतिशत

दो से आठ नवंबर 230985 2355 1.02

नौ से 15 नवंबर 160998 1622 1.01

16 से 22 नवंबर 114521 1405 1.23

23से29 नवंबर 240045 1515 0.63

30 नवंबर से छह दिसंबर 190811 1294 0.68

सात दिसंबर से 13 दिसंबर 159247 1232 0.77

सात से 13 दिसंबर के बीच जिलों में टेस्ट व संक्रमितों की संख्या

जिला टेस्ट संक्रमित

रांची 15233 585

पूर्वी सिंहभूम 24453 102

बोकारो 13597 87

जिला टेस्ट संक्रमित

देवघर 8116 39

धनबाद 4466 76

पलामू 5577 44

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें