ePaper

हेल्थ हब बनेगा झारखंड, नये आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को मिली केंद्र की मंजूरी; रंग लाई मंत्री इरफान अंसारी की कोशिश

22 Jan, 2026 8:13 pm
विज्ञापन
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव से मंजूरी का पत्र लेते झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी

भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव से मंजूरी का पत्र लेते झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी

Jharkhand: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के प्रयास से राज्य में नया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और अस्पतान बनेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिससे मेडिकल की सीटें बढ़ जाएंगी.

विज्ञापन

Jharkhand: झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है. केंद्र सरकार ने राज्य में नये आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना से लेकर हाईटेक लैब, मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी और वेलनेस हेल्थ सेंटर (हेल्थ कॉटेज) जैसे कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इससे झारखंड स्वास्थ्य क्षेत्र में और आगे बढ़ेगा. यह मंजूरी नई दिल्ली में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव के बीच हुई बैठक के बाद मिली. करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और लोगों के लिए हितकारी बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

झारखंड को मिलेगा नया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज

बैठक में डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड में नये आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने बताया कि खनिज और औषधीय पौधों की भरमार होने के बावजूद राज्य में अब तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. केंद्र सरकार ने झारखंड में एक सरकारी और एक निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना पर सहमति दे दी है.

हाईटेक लैब और मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी

राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और रांची सदर अस्पताल में जापानी तकनीक से लैस अत्याधुनिक लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को भी केंद्र की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही धनबाद के SNMCH और जमशेदपुर के MGM मेडिकल कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में एमबीबीएस सीटों को 100 से बढ़ाकर 250 करने और पीजी सीटों को भी बढ़ाने का का प्रस्ताव रखा गया. केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भरोसा दिया है.

हर जिले में बनेंगे हेल्थ कॉटेज

झारखंड के सभी जिलों में वेलनेस हेल्थ सेंटर यानी हेल्थ कॉटेज के निर्माण पर भी सहमति बनी है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार 60:40 के अनुपात में वित्तीय सहयोग करेंगे. इन केंद्रों में मरीजों को बेहतर वातावरण में इलाज की सुविधा मिलेगी.

अबुआ स्वास्थ्य योजना को मिल सकता है केंद्र का सहयोग

डॉ इरफान अंसारी ने बैठक में अबुआ स्वास्थ्य योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत लाभार्थियों को 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने इस योजना में सहयोग के लिए तत्काल दो अस्पतालों के नाम भेजने का निर्देश दिया. प्रताप राव जाधव ने झारखंड के हेल्थ मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य को स्वास्थ्य क्षेत्र में हरसंभव सहयोग देगी. केंद्रीय राज्य मंत्री ने झारखंड आने का न्योता भी स्वीकार किया और जल्द ही राज्य का दौरा कर स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करने की बात कही. वहीं, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं जल्द पूरी कर योजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें…

कौन है मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली अनल दा? माओवादी संगठन का माना जाता था बड़ा रणनीतिकार

धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे, BCCL के अधिकारी समेत कई घायल

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें