Ranchi News: कोकर चौक के पास अन्नपूर्णा स्वीट्स के बगल में स्थित गुंजा रेडिमेड एंड जायसवाल स्टोर में सोमवार की रात चोरी हो गई. कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान की छत पर लगा एस्बेस्टस तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सुबह दुकान खोलते ही खुला चोरी का मामला
दुकानदार बिरेंद्र जायसवाल ने बताया कि वे मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि छत का एस्बेस्टस टूटा हुआ है. जब अंदर जाकर गल्ला चेक किया तो उसमें रखी 7 से 8 हजार रुपये की नकद राशि और चांदी के सिक्के गायब थे. इसके अलावा दुकान से कुछ रेडिमेड कपड़े भी चोरी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- झामुमो ने कहा- जिलों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय को मिले 100 प्रतिशत आरक्षण, लागू हो सरना धर्म कोड
यह भी पढ़ें- संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत
थाने में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार ने इस मामले की लिखित शिकायत कोकर सदर थाना में दी है. साथ ही एक एफआईआर की कॉपी भी थाने में जमा कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
इलाके के दुकानदारों में डर का माहौल
चोरी की इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में डर का माहौल है. दुकानदारों ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
यह भी पढ़ें- झामुमो के केंद्रीय महाधिवेशन में गरजे हेमंत सोरेन- उत्पीड़न से परेशान जनता ने डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंका