चुनाव आयोग हमेशा वोटर के साथ, रामगढ़ में बोले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार

रजरप्पा में वॉलेंटियर्स के बीच पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार.
ECI in Jharkhand: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार झारखंड की यात्रा पर हैं. शनिवार को उन्होंने रामगढ़ जिले के रजरप्पा का दौरा किया. यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाने वाले वॉलेंटियर्स से बातचीत की. उनके अनुभव सुने. चुनाव आयुक्त ने कहा कि झारखंड में कोई भी मामला लंबित नहीं है, यह दर्शाता है कि आम लोगों से लेकर राजनीतिक दल तक के लोग संतुष्ट हैं. यह दर्शाता है कि झारखंड में निर्वाचन आयोग ने बेहतरीन काम किया है.
ECI in Jharkhand: भारत के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार झारखंड के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वह राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले के रजरप्पा पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर्स से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान मुझे एहसास हुआ कि झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को निर्वाचक (वोटर) बनना चाहिए. चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और सदैव खड़ा रहेगा. ज्ञानेश कुमार रामगढ़ के सीसीएल गेस्ट हाउस स्थित सभागार में वॉलेंटियर्स के साथ एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान के दौरान व्यवस्था की दी जानकारी
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर एक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की नियुक्ति की जाती है. हर बूथ पर हर राजनीतिक दल को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नामित करने का अधिकार होता है. हर नागरिक एक निर्वाचक के रूप में अपने बूथ पर सभी सुविधा ले सकता है. अगर किसी व्यक्ति को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के निर्णय पर आपत्ति है, तो वह जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ के समक्ष अपील कर सकता है.

झारखंड में कोई अपील लंबित नहीं – मुख्य चुनाव आयुक्त
इतना ही नहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ के निर्णय के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं. झारखंड में किसी भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ या सीईओ कार्यालय के समक्ष कोई भी अपील लंबित नहीं है. इसका मतलब यह है कि झारखंड में मतदाता सूची मतदाताओं एवं अन्य सभी शत-प्रतिशत संतुष्टि के करीब हैं. ज्ञानेश कुमार ने कहा कि वह अभी कुछ और जगहों पर जायेंगे. वहां भी वॉलेंटियर्स के अनुभव सुनेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के सीईओ के रवि ने दिया स्वागत भाषण
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने पिछले चुनावों में भाग लेने वाले वॉलेंटियर से एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम को संबोधित किया. उनके कार्यों की सराहना की. स्वागत संबोधन में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वॉलेंटियर्स को संबोधित किया. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सर्वोच्च पदाधिकारी यहां हैं. वॉलेंटियर्स के मन में अगर कोई सवाल है, तो वह बेझिझक पूछें.

रामगढ़ के उपायुक्त ने वॉलेंटियर के काम की सराहना की
इस अवसर पर रामगढ़ के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने वॉलेंटियर के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम को रामगढ़ के एसडीओ अनुराग तिवारी एवं वॉलेंटियर के मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय ने भी संबोधित किया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन उप सचिव देव दास दत्ता ने किया.

कार्यक्रम में शामिल हुए ये लोग
इस अवसर पर सीईओ झारखंड के रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित निर्वाचन एवं रामगढ़ जिले के पदाधिकारी, जिले के वॉलेंटियर और बीएलओ उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पति के साथ मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की
TSPC को करारा झटका, सबजोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादी 1102 कारतूस के साथ गिरफ्तार
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




