पुलिस का काम ही है जनता की परेशानी को सुलझाना : एसपी

पुलिस का काम ही है जनता की परेशानी को सुलझाना : एसपी
कुजू ओपी के सौंदर्यीकरण कार्य का किया गया उद्घाटन कुजू. अगर पुलिस के पास जनता अपनी समस्या लेकर आती है, तो उनका समाधान करना हमारा कर्तव्य है. उक्त बातें रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कही. श्री कुमार रविवार को कुजू ओपी के सौंदर्यीकरण उद्घाटन कार्यक्रम में जनता व पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खाकी सबके लिए एक सम्मान है. पुलिस का काम ही जनता की परेशानी को सुलझाना है. कुजू ओपी प्रभारी द्वारा पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण किया गया है. यह काफी सराहनीय है. उन्होंने जिले के अन्य पुलिस थाना व ओपी को भी इसी तरह से सुंदर बनाने की बात कही. ओपी प्रभारी ने कहा कि योगदान देने के बाद हमने देखा कि परिसर में जब्त वाहन रखे गये हैं. इसके बाद मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार के साथ मिल कर सभी जब्त वाहनों को हटाया गया. पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से परिसर का सुंदरीकरण किया गया. अजय कुमार, इंस्पेक्टर रजत कुमार व ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने सौदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया. प्रशिक्षु डीएसपी फौजान अहमद, इंस्पेक्टर रजत कुमार, प्रेस क्लब रामगढ़ के सचिव धनेश्वर प्रसाद, उमेश सिन्हा, शिबू प्रसाद, गुलाम नबी ने भी सुंदरीकरण कार्य की सराहना की. मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, पूर्व ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय, मो नौशाद, अभिनव कुमार, आशीष गौतम, अरविंद कुमार, ओमकार पाल, मनीष कुमार, संजय, रौशन कुमार, राजेश, रविकांत शर्मा, वीरेंद्र कुजूर, शनि, कुलदीप मिंज, राजकुमार महतो, अमर सिंह, शिबू प्रसाद, अशोक कुमार, प्रेम प्रसाद, इंद्रमोहन शर्मा, मो गुलजार, जगदीश महतो, रतन प्रसाद, मोती प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




